Smart Rupee Loan App Se Loan Kaise Le: दोस्तों आज कल का समय भागम-भाग का समय है और ऐसे में हर कोई अपने काम में ब्यस्त होता है और जिनके पास पैसो की कमी होती है वे चाहते है की कहीं न कहीं से हमें कुछ पैसे मिल जाए, ताकि कोई नया बिजनेस शुरू किया जाये | इसके लिए वे लोग अपने दोस्तों के पास जाते है की कुछ पैसे मिल जाये लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है | फिर वे अपने रिश्तेदार के पास जाते है और वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगती है | फिर आप सोचते है की पैसे कहाँ से लाए, इसके लिए दिन-रात आप सोचते रहते है | कुछ लोग लोन लेने के बारे में सोचते है और इसके लिए बैंक जाते है पर वहां पे लोन लेने के लिए कई सारे डाक्यूमेंट्स देने पड़ते है | इसके लिए आप डाक्यूमेंट्स भी बनवाते है फिर बैंक में उन डाक्यूमेंट्स को जामा भी करते है, फिर भी बैंक आपका लोन पास नहीं करता है और ऐसे में आप सोच में पर जाते है की अब आप क्या करे | तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज मैं आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताऊंगा जो आपको घर बैठे लोन देती है और वो भी बहुत ही आसानी से | तो दोस्तों, आज मैं आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उस एप्लीकेशन का नाम है Smart Rupee Loan App.
आज हम जानेंगे की कैसे
आप घर बैठे Smart Rupee
Loan App से लोन आसानी से ले सकते है | Smart Rupee Loan App से आप कितना लोन
पास करवा सकते है | इसके अलावा इस एप्प से
अगर आप लोन लेते है तो कितना प्रतिशत ब्याज आपको देना पड़ेगा | साथ ही अगर आप लोन
लेते है तो आपको कितना समय लगेगा लोन मिलने में | साथ ही Smart Rupee Loan App से लोन लेने पर
आपको कौन-कौन से दस्तावेज देने पड़ेंगे | इसके अलावा इस एप्प के माध्यम से कौन-कौन
लोन ले सकते है | यह सारी जानकारी आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे |
Smart Rupee
Loan App Review
Smart Rupee Loan App एक ऐसी
एप्लीकेशन है जो लोगो को लोन प्रोवाइड करती है | इस एप्प के माध्यम से आप घर बैठे
ऑनलाइन लोन ले सकते है | इस एप्प की शुरुवात 1 दिसम्बर 2021 को हुई थी और इस
एप्लीकेशन को अभी तक 100+ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है |
Smart Rupee
Loan App से कितना लोन मिल सकता है?
इस लोन एप्प से, अगर आप
लोन लेना चाहते है तो आपको कम से कम 2,000 रुपए तक का लोन आप ले सकते है और ज्यादा
से ज्यादा 50,000 रूपए तक का आप लोन ले सकते है |
Smart Rupee
Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना पड़ सकता है?
इस एप्लीकेशन से अगर आप
लोन लेते है तो आपको कम से कम 10% का ब्याज और ज्यादा से ज्यादा 20% का ब्याज देना
पड़ सकता है |
Smart Rupee
Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना महीना लगेगा?
इस एप्लीकेशन से अगर आप
लोन लेते है तो आपको कम से कम 3 से 4 महीने तक का समय मिलेगा |
Example:-
मान लिजिए आपने 50,000
रुपए का लोन लिया और आपने 91 (3 महीने) दिनों तक का समय लिया लोन जमा करने के लिए
तो ऐसे में आपको 5% तक का सर्विस टैक्स लग जाता है और 18% GST लग जाता है | तो ऐसे
में आपको जो पूरा पेमेंट जमा करना है वो होगा 52,493 रूपए का | जो आपको तीन महीने
में 17,497 रुपए के करीब पड़ता है |
Smart Rupee
Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है?
- भारतीय नागरिक होने चाहिए |
- 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र होनी चाहिए |
- वो ब्यक्ति कमाई करता हो |
Smart Rupee
Loan Application से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) देने
पड़ेंगे?
अगर आप स्मार्ट रूपी लोन
एप्प से लोन लेते है तो आपको मुख्य रूप से तीन दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) देने पड़ेंगे |
वे तीनो डॉक्यूमेंट के नाम है:-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
Smart Rupee
Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है?
स्मार्ट रूपी लोन एप्प लेने
से अनेको फायदे है | वे सारे फायदे मैं एक-एक करके नीचे आपको बता देता हूँ:-
- सबसे पहले आपका लोन approved बहुत ही आसानी से हो जाता है |
- इस एप्प से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की सैलरी स्लीप नहीं देनी पड़ती है |
- इस एप्प से आपको ज्यादा से ज्यादा लोन ammount मिल जाता है |
- इसमें आपको समय भी बहुत अच्छा-खासा मिल जाता है |
- 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है |
- इसमें किसी भी तरह की जमानत की जरूरत नहीं होती |
Smart Rupee
Loan App से लोन कैसे ले?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर ले |
- उसके बाद सर्च करे Smart Rupee Loan App और उस एप्प को इनस्टॉल कर ले |
- फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर उस एप्प में लॉग इन कर ले |
- उसके बाद आप अपना बेसिक जानकारी भर दे |
- उसके बाद आप अपना KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करे |
- फिर बैंक डिटेल्स भरे |
- उसके बाद आपको लोन approved हो जाएगा |
- फिर आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते है |
तो इस पोस्ट के माध्यम
से हमने जाना की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन Smart Rupee Loan App की मदद से लोन ले
सकते है, Smart Rupee
Loan App की मदद से आप कितना लोन ले सकते है इसके अलावा इस एप्प
से कितना प्रतिशत ब्याज आपको देना पड़ेगा साथ ही लोन ammount को चुकाने के लिए आपको
कितना समय मिलेगा | Smart
Rupee Loan App से लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से
डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ेंगे साथ ही इस लोन को लेने से आपको क्या-क्या फायदा होने
वाला है |
तो दोस्तों – उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, उसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद् |
0 Comments